November 22, 2024

आत्मानंद स्कूलों में रिनोवेशन के नाम पर भ्रष्टाचार

0 पूर्व गृहमंत्री ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र
कोरबा।
पूरे प्रदेश में स्वामी आत्मानंद स्कूल स्थापना के नाम पर करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने लगाया है। उन्होंने रेनोवेशन एवं नई सामग्री नियम विरूद्ध खरीदे जाने की शिकायत शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से की है।
इस संबंध में उन्होंने अग्रवाल को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि पिछली कंाग्रेस सरकार द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल स्थापना को लेकर जिला खनिज न्यास व अन्य मद की राशि का भरपूर दुरुपयोग किया गया है। स्कूल में निविदा नियमों को ताक पर रखकर अपने चहेतों को बाजार दर से अधिक मूल्य पर निम्न स्तरों के सामानों की खरीदी की गई है। वर्तमान में उन सामग्रियों की स्थिति अत्यंत जर्जर है। पूरे प्रदेश में स्वामी आत्मानंद स्कूलों के रिनोवेशन व सामग्रियों का क्रय किया गया है। प्रदेश स्तर पर समिति बनाकर इसकी जांच की मांग कंवर ने की है। उन्होंने पत्र में खिला है कि संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व ठेकेदार के विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज करते हुए राशि की वसूली किए जाने हेतु निर्देशित किया जाए।

Spread the word