December 23, 2024

सर्वेश्वरी समूह और जिला चिकित्सालय का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 12 फरवरी को

बालकोनगर। श्री सर्वेश्वरी समूह संचालित अवधूत भगवान राम सेवाश्रम द्वारा विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बालकोनगर, सेक्टर-4 फॉरेस्ट बैरियर के पास आश्रम परिसर में 12 फरवरी 2024 को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। जिला चिकित्सालय कोरबा के सहयोग से आयोजित शिविर में मौसमी बीमारियों सर्दी-जुकाम, खांसी, चर्मरोग, रक्त चाप, मधुमेह, पेट संबंधी विभिन्न रोगों, स्त्री संबंधी रोगों, नेत्र रोग, बवासीर, गठिया-वात, जोड़ों के दर्द आदि की चिकित्सा तथा खून की जांच नि:शुल्क की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए संतोष शांडिल्य से मोबाइल नंबर 7999912905, सत्येंद्र दुबे 9826461887 तथा आर.के. त्रिवेदी से मोबाइल नंबर 9993000764 पर संपर्क किया जा सकता है।

Spread the word