October 4, 2024

छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज 7 फरवरी से

0 प्रदेश भर के 200 से अधिक खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
कोरबा।
जिला बैडमिंटन संघ द्वारा योनेक्स सनराइज 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का शुभारंभ 7 फरवरी को सुबह 10 बजे नगर निगम आवासीय परिसर स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा में होगा।
कोरबा बैडमिंटन संघ के सह सचिव मनीष गुप्ता ने बताया कि इस बार बैडमिंटन के खिलाड़ियों का जमावड़ा कोरबा में लगेगा। छत्तीसगढ़ के लगभग 200 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने आएंगे। दरअसल कोरबा में 7 से 11 फरवरी तक प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, जिसका उद्घाटन कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा व आयुक्त नगर पालिका निगम प्रतिष्ठा ममगाई रहेंगी। उन्होंने बताया कि यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है जो 7 से 11 फरवरी तक होने जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। प्रतियोगिता में सिंगल व डबल मैच का मुकाबला खेला जाएगा, जो सुबह 10 से रात 9 तक चलेगा। टूर्नामेंट में दर्शकों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। 35 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक के लिए सभी 9 कैटेगरी में 45 इवेंट मैच खेले जाएंगे। गुप्ता ने बताया कि टूर्नामेंट के सभी विजयी खिलाड़ी का चयन हरियाणा के पंचकूला में होने वाले आगामी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए होगा। कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष, सचिव सहित सभी पदाधिकारी आयोजन को सफल बनाने तैयारी में जुटे हैं।

Spread the word