December 23, 2024

सिद्धार्थ तिवारी होंगे कोरबा एसपी, जितेंद्र शुक्ला का दुर्ग तबादला

कोरबा। लोकसभा चुनाव से पहले रविवार को देर रात राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में आईजी और एसपी के तबादले किए हैं। कोरबा, रायपुर, जशपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़, जांजगीर, सरगुजा सहित कई जिलों के एसपी को राज्य सरकार ने बदल दिया है। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी को बनाया गया है, इससे पूर्व तिवारी मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। कोरबा एसपी जितेंद्र शुक्ला दुर्ग भेजे गए हैं।
प्रतिनियुक्ति से लौटे अमरेश कुमार मिश्रा को रायपुर का नया आईजी बनाया गया है। संजीव शुक्ला बिलासपुर रेंज के नए आईजी होंगे। रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल को भी हटा दिया गया है। गौरतलब है कि आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी भारतीय पुलिस सेवा के 2015 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वे मूलत: दिल्ली के निवासी हैं। इसके पूर्व वे पुलिस अधीक्षक कोंडागांव और पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के पद पर पदस्थ थे। पुलिस सेवा में आने से पहले वे दिल्ली में पत्रकारिता करते थे। इस दौरान उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि अगर जनता की सेवा करनी है तो उन्हें यूपीएससी के माध्यम से दूसरा कोई बेहतर विकल्प नहीं मिल सकता। तब उन्होंने यूपीएससी के लिए प्रयास किया। 2015 में उन्हें सफलता मिली।

Spread the word