October 4, 2024

जिला परिवहन विभाग ने 55 स्कूल बसों की जांच की, दो में मिली खामी

0 दो बस चालकों की आंखों में मिली समस्या
कोरबा। स्कूल बसों का संचालन सुप्रीम कोर्ट के तय गाइडलाइन के अनुरूप किया जाना है। ऐसा नहीं किए जाने पर कार्रवाई का प्रावधान है। जिला परिवहन विभाग द्वारा ऐसे वाहनों की जांच की जाती है। इस कड़ी में रविवार को पीजी कॉलेज खेल मैदान में जिला परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में स्कूल बसों की जांच की गई। जांच के अलावा चालकों का नेत्र परीक्षण भी कराया गया।

जांच के लिए 55 स्कूल बसें पहुंची हुई थी। सभी बसों में सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के तहत फर्स्ट एड बॉक्स, सेफ्टी टूल्स, चालक परिचालक के ड्रेस , बसों में स्कूल के नाम और कांटेक्ट नंबर सहित अन्य चीजों की जांच की गई। जिसमें दो वाहनों में स्कूल के नाम और नंबर लिखा नहीं पाया गया। जिन्हें स्कूल का नाम और कांटेक्ट नंबर लिखने निर्देश दिया गया। वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण में दो चालकों में आंखों की समस्या मिली। जिन्हें मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Spread the word