ऑगनबाड़ी केन्द्र में खिलाई गई कृमिनाशक गोली
कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में कोरबा जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बच्चों को कृमिनाशक दवा एलबेंडाजोल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस में सहभागिता दर्ज कराई गई। बच्चों में बढ़ते कुपोषण की रोकथाम एवं उनके शारीरिक व मानसिक विकास के लिए एलबेंडाजोल की खुराक खिलाना आवश्यक है। विभाग के निर्देशानुसार 10 फरवरी को शहरी परियोजना के ऑगनबाड़ी केन्द्र पुरानी बस्ती, देवांगनपारा में भी दवा खिलाई गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लाजवन्ती दीवान, मितानिन कृष्णा देवांगन, सहायिका रमा देवी ने 1 से 19 वर्ष के बच्चों, किशोर-किशोरियों को एलबेंडाजोल (कृमिनाशक) की दवा खिलायी। क्षेत्र के लोगों को बताया गया कि छूटे हुए बच्चों को 15 फरवरी को मॉप अप दिवस पर दवा का सेवन कराया जाएगा।