November 22, 2024

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय कबड्डी स्पर्धा में कोरबा पश्चिम बना चैंपियन

0 बिलासपुर रहा उपविजेता, बेस्ट रेडर अनुज कोरबा पश्चिम व बेस्ट कैचर राजेंद्र सिदार बिलासपुर रहे
कोरबा।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का श्रम कल्याण केंद्र कोरबा पूर्व के मैदान में सेमीफाइनल और फाइनल खेल के साथ समापन हुआ। पहला सेमीफाइनल कोरबा पश्चिम विरुद्ध मड़वा के मध्य हुआ। कोरबा पश्चिम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एकतरफा 41-11 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल कोरबा पूर्व एवं बिलासपुर के मध्य हुआ। बिलासपुर ने कलात्मक खेल का प्रदर्शन कर 26 अंक (31-05) से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मैच के प्रथमार्ध में टेक्निकल खेल का प्रदर्शन किया और मध्यांतर तक स्कोर में बिलासपुर की टीम 3-1 से आगे थी। मध्यांतर के बाद कोरबा पश्चिम ने खेल रणनीति में परिवर्तन किया। शुरू में जहां बिलासपुर 7 अंक से आगे थी, कोरबा पश्चिम के खिलाड़ी अनुज ने सुपर रेड करते हुए खेल में अपने टीम की जबरदस्त वापसी कराई। अंत में पूर्व विजेता कोरबा पश्चिम ने अंतिम मिनट में जबरदस्त उतार चढ़ाव भरे मैच को मात्र 1 अंक (13-12) से जीतकर पुन: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता का खिताब जीता। दर्शकों ने एक उत्कृष्ट दर्जे के खेल का आनंद लिया। सुर-संगीत से खिलाड़ियों को भरपूर प्रोत्साहित किया। मुख्य अथिति आशीष श्रीवास्तव (मुख्य अभियंता) ने पुरस्कार समारोह में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। दोनों टीमों को बधाई दी। सभी टीमों को अच्छे खेल का प्रदर्शन कर पुन: हौसला अर्जित करते हुए मंजिल प्राप्त करने प्रोत्साहित किया। बेस्ट रेडर अनुज कोरबा पश्चिम, बेस्ट कैचर राजेंद्र सिदार बिलासपुर चुने गए। सचिव पीआर वार्ते ने खेल समापन के अवसर पर समिति के सदस्यों सहित प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जिन्होंने भी सहयोग दिया, सभी को खेल के सभी क्षेत्र में हाथ बटाने हेतु, सभी खिलाड़ी व दर्शकों को धन्यवाद दिया। अंत में सचिव वार्ते ने राष्ट्रीय विद्युत कबड्डी प्रतियोगिता हेतु चयनित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की।

Spread the word