November 7, 2024

कुसमुंडा खदान में हादसा, कन्वेयर बेल्ट में फंसकर मजदूर की मौत

0 आक्रोशित कर्मियों ने कामकाज किया ठप
कोरबा।
एसईसीएल की खदानों में हादसे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर खदान में शनिवार की रात बड़ा हादसा हो गया। हादसे में ठेका कर्मी की मौत हो गई। मौत के बाद साथी कर्मियों का आक्रोश भड़क उठा। आक्रोशित मजदूरों ने कामकाज ठप कर दिया। सूचना मिलने पर कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
जानकारी के अनुसार कुसमुंडा खदान में समानता कंपनी नियोजित है। समानता कंपनी में कन्वेयर बेल्ट में काम करने वाले ठेका मजदूर छेदीलाल यादव (47) खम्हरिया निवासी मेंटेनेंस हेल्पर का काम करता था। काम के दौरान कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से साइलो तक कोयला पहुंचाया जाता है, ऐसे में चालू कन्वेयर बेल्ट में काम करने की मनाही होती है। बताया जा रहा है की एक अधिकारी ने ठेकाकर्मी को चालू बेल्ट में काम करने को कहा, जिससे वह बेल्ट में फंस गया। आनन-फानन में बेल्ट रुकवाया गया। बेसुध कर्मी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है अनेक बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं, जिससे न ही कुसमुंडा प्रबंधन के अधिकारी और न ही समानता कंपनी किसी प्रकार की सीख लेती है। जिससे यहां लगातार हादसे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि मजदूर की मौत के बाद गुस्साये कर्मियों ने काम बंद कर दिया। कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ठेका कर्मी काम बंद कर मौके पर डटे हुए थे।

Spread the word