October 5, 2024

तुमान की दो छात्राओं का राज्य स्तरीय विज्ञान मेला के लिए चयन

कोरबा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान केंद्र रायपुर के निर्देशन में विज्ञान मेला का आयोजन शासकीय उन्नत संस्थान बिलासपुर में किया गया। मुख्य कथानक समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी रहा। इसमें पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान की छात्राएं जोन स्तर बिलासपुर में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें सरस्वती ने प्रश्न मंच पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पश्चिम भारत विज्ञान मेला में सरस्वती एवं अवंतिका ने टीम प्रोजेक्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर हेतु चयनित हुए। चयनित छात्राएं राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
शिक्षक पूजा गुप्ता के दिशा निर्देशन में इस प्रोजेक्ट के माध्यम से छत्तीसगढ़ की पारंपरिक धान की किस्म और शुगर फ्री करहनी पर बनने वाले छत्तीसगढ़ी कलेयू व्यंजन की विभिन्न किस्म के फायदे के बारे में बताया। पूजा गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र तुमान में करहनी धान के एक विशेष किस्म की पैदावार की जाती है, जो 60 दिनों में और कम वर्षा में पक जाता है। इस धान की विशेषता शुगर फ्री होने के साथ-साथ यह लकवा जैसे रोगों के लिए अत्यंत ही लाभकारी है। आज के समय में जहां 40 फीसदी लोग शुगर की समस्या से जूझ रहे हैं और वे विभिन्न प्रकार के व्यंजन का आनंद नहीं उठा पा रहे हैं। इस शुगर फ्री धान और उसके चावल से छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसे बरा, बोबरा, पुरी, देहरोल्ली, मालपुवा, चिला, अंगाकर, खिचड़ी जैसे बहुत सारे व्यंजन बनाकर इसे शुगर के मरीज भी खा सकते हैं। सरस्वती एवं अवंतिका ने बताया कि हमारे स्कूल से विगत 10 वर्ष से प्रतिवर्ष बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन करते रहे हैं। प्राचार्य कामता जायसवाल के मार्गदर्शन में विद्यार्थी अपना प्रोजेक्ट तैयार करते हैं। परीक्षा के समय पर भी हमने अपना प्रोजेक्ट का निर्माण किया। जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जोन स्तर से चयनित होकर राज्य स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। सरपंच शनिच मिंज, उप सरपंच इमरान खान, हरिनारायण सिंह, गणेश सेन, हरिप्रसाद, डॉ. पवन सिंह, जितेंद्र सिंह, मालकी टोप्पो, बहादुर हुसैन आदि ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की।

Spread the word