मादा भालुओं ने कर्मी पर किया हमला, गंभीर
कोरबा। गर्मी के आगमन के साथ ही पानी की तलाश में वन्य प्राणी जंगल से रिहायशी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। इससे उनके साथ हादसे का खतरा तो बढ़ ही गया है साथ ही इनका समना इंसानों से हो रहा है। इससे इंसान और बेजुबान दोनों खतरे में है। इसी तरह के मामले में ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे कर्मचारी पर मादा भालुओं ने हमला कर दिया। कर्मी बुरी तरह जख्मी हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कोरबी चौकी क्षेत्र के ग्राम सलईगोट भुजंगकछार स्थित खुली कोयला खदान से ड्यूटी कर 8 मार्च की रात करीब 10 बजे लखन सिंह पिता मानसिंह गोंड़ (22) घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। भालुओं के हमले से लखन के सिर, चेहरा, पैर, पेट व पीठ में काफी गंभीर जख्म आये हैं। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को होते ही खदान प्रबंधन को सूचना दी गई। बालको चोटिया-2 खदान में संचालित एम्बुलेंस के जरिए लखन को उपचार के लिए पोड़ी उपरोड़ा स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया गया। प्राथमिक उपचार बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।