November 21, 2024

कटघोरा पुलिस ने पार्षदों और सरपंचों को किया तलब, ली बैठक

कोरबा। कटघोरा नगर में चोरी व उठाईगिरी की घटनाओं को रोकने के लिए कटघोरा पुलिस सतर्क हो गई है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा, एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र के समस्त वार्ड पार्षदों और थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत के सरपंचों की बैठक ली।
थाना प्रभारी ने सरपंचों से गांव में आपसी सामाजिक भाईचारा एवं शांति बनाए रखने की अपील की। गांव में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि अथवा संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने कहा। गांव के सरपंचों, वार्ड पार्षदों से उनके क्षेत्र में पुरानी रंजिश के संबंध में भी जानकारी ली गई। बैठक में थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने वार्ड पार्षदों व सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि गांव में नशीले पदार्थों बेचने वालों, तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को प्रदान करें ताकि समाज से नशा के अभिशाप को खत्म किया जा सके। शरारती असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने की कोशिश करने अथवा किसी तरह की अफवाह फैलाने की सूचना तुरंत पुलिस को मोबाइल नंबर 9479193314 पर तत्काल देने की बात कही। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने समस्त पार्षदों को समझाइश देते हुए कहा कि अपने वार्ड के निवासियों को जागरूक करें कि यदि वे त्योहार व छुट्टियों में सपरिवार कहीं बाहर जाते हैं तो इसकी जानकारी पड़ोसियों को देकर जाएं और घर पर जेवर व नकदी को न छोड़ें। साथ ही घर के बाहर सीसीटीवी लगवाने का प्रयास करें। नगर में फेरी वाले घूमते हैं उन्हें कभी भी घर के भीतर न आने दें। अंजान लोगों पर भरोसा न करें। संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।

Spread the word