November 24, 2024

खाटू धाम श्याम मंदिर में श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने चढ़ाया निशान

कोरबा। प्रतिवर्ष सीकर जिले के खाटू धाम श्याम मंदिर में लाखों भक्त रींगस से 19 किलोमीटर नंगे पांव चलकर निशान चढ़ाते हैं। इसी कड़ी में विश्व कल्याण की मंगल भावना, सर्वे भवंतु सुखिन:, सर्वे संतु निरामया की प्रार्थना के साथ कोरबा श्याम मित्र मंडल के सदस्यों डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, राजकुमार गोयल, रवि अग्रवाल (दर्री वाले), हर्ष नारायण शर्मा, अमन शर्मा, अनमोल शर्मा एवं प्रतिभा शर्मा ने 19 किलोमीटर नंगे पांव पैदल चलकर रींगस से खाटू श्याम के धाम पर निशान चढ़ाया।
डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया कि सभी सदस्य 20 मार्च मंगलवार को रात्रि 1 बजे निशान लेकर रींगस निशान भवन से से चले तो खाटू धाम 21 मार्च बुधवार को प्रात: 7 बजे तक पहुंच गये थे। मगर लाखों की भीड़ होने के कारण पंक्तिबद्ध होकर हम सभी श्याम जी के दर्शन हेतु मध्यान्ह 3 बजे दर्शन लाईन में लगे, तो आठ घंटे की कठिन तपस्या के पश्चात रात्रि 11 बजे खाटू वाले श्याम बाबा के दर्शन हुये जो सचमुच अनंत आनंद दायक एवं ऊर्जा से भर देने वाला क्षण था। डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने बताया कि खाटू वाले श्याम बाबा कलयुग के अवतारी, हारे के सहारे एवं शीश के दानी के नाम से प्रसिद्ध है। जिनका प्रतिवर्ष फाल्गुन शुक्ल एकादशी पर मेला खाटू धाम राजस्थान में लगता है। लाखों भक्त रींगस से निशान लेकर श्याम बाबा के दर्शन कर निशान चढ़ाते हैं और खाटू वाले श्याम बाबा सभी की मनोकामना पूरी करते हैं।

Spread the word