November 7, 2024

खुले डिवाइडर के कारण शहर में हो रहे हैं हादसे

कोरबा। शहर के मुख्य मार्गों पर खुले डिवाइडरों पर सड़क हादसे हो रहे हैं। इनमें कुछ ऐसे मोड़ हैं जहां हर दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं, इसके बाद भी खुले डिवाइडर बंद नहीं किए जा रहे हैं। टीपी नगर चौक से पावर हाउस रोड तक इसी जगह पर खुले डिवाइडर होने से अक्सर सड़क हादसे हो रहे हैं। तेज रफ्तार से वाहन दोनों तरफ टकराकर गिर रहे हैं। साथ ही मोड़ पर वाहनों की जाम की स्थिति दिन निर्मित होती है।
जिन जगहों पर सबसे अधिक सड़क हादसे हो रहे हैं उनमें पावर हाउस रोड से टीपी नगर मुख्य मार्ग पर नया बस स्टैंड मोड़ पर बाइक सवार, ऑटो, मालवाहक वाहन और बसों की वजह से वाहन टकरा रहे हैं। सड़क के दोनों ओर वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं। इसी बीच खुले डिवाइडर से सड़क पर अचानक दूसरे वाहन के आने से टकरा जाते हैं। बुधवारी से घंटाघर चौक पर चार जगहों पर डिवाइडर खुले हुए थे। इस सड़क पर हादसे को देखते हुए निगम ने डिवाइडरों को बंद कर दिया। डिवाइडर बंद होने के बाद से इस मार्ग पर हादसों पर रोक लग गया। कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था, लेकिन अब सड़क हादसे नहीं होने का लाभ भी क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है। लगभग 8 साल पहले डिवाइडरों को बंद करने की कवायद शुरू की गई थी। निहारिका क्षेत्र में कुछ व्यापारियों के विरोध की वजह से निगम ने इस फाइल को बंद कर दी थी। इतने साल से पुन: कभी भी डिवाइडरों को फिर से बंद करने की तैयारी तक शुरु नहीं की गई।

Spread the word