October 2, 2024

हरदीबाजार में धूमधाम से मनाई गई डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती

हरदीबाजार। संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। सुबह रेकी चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया, इसके बाद उनकी शोभा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि बतौर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल एवं पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम उपस्थित रहे। कर्मा नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। विधायक प्रेमचंद पटेल ने अपने विचार रखते हुवे कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने ना सिर्फ देश के संविधान को बनाया बल्कि समरसता के उस भाव को भी आगे बढ़ाया है, जो भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। अंबेडकर ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने देश की अखंडता एवं एकता के लिए सतत प्रयास किया, उन्होंने ऐसे संविधान का निर्माण किया जिसमें से सभी वर्गों को समानता का भाव मिले। शिक्षा से ही देश का विकास संभव है इसलिए सभी से उन्होंने अपील कि अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण करवाए ताकि देश के एक अच्छा नागरिक बन सके। कार्यक्रम में पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम ने कहा कि संविधान हमारी आत्मा है और उसकी अनुच्छेद हमारे लिए परमात्मा संविधान को जितना पढ़ोगे उतना आपको ज्ञान अर्जन होगा और आप अपने हक अधिकार के बारे में जानेंगे। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान में सभी वर्गों के लिए समानता का संदेश देते हुए बराबर का हक दिया है। इस दौरान संयुक्त आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य अनिल टंडन ने कहा कि बाबा साहब जितनी पढ़ाई की है शायद हमारी उम्र उतना नहीं होगा समाज को समरसता का संदेश देने वाले बाबा साहब के कुर्बानी को हम कभी नहीं भूल सकते। बाबा साहब देश के प्रथम कानून मंत्री थे, संविधान मे नारी सम्मान के लिए उन्होंने कानून बनाकर उनके हक दिलाए। बाबा साहब के संविधान के बदौलत महिलाएं शिक्षा ग्रहण कर देश के विकास में अपना आम भूमिका निभा रही हैं। आज सभी क्षेत्र में महिलाओं को पुरुषों के बराबर का अधिकार मिला हुआ है। कार्यक्रम में उपस्थित रहे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मदन लाल राठौर एवं हरीश परसाई ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सभी को जयंती की शुभकामनाएं देते हुवे अपने विचार रखे। इस अवसर पर सपून कुलदीप ने पुस्तक देकर सभी अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि युवराज सिंह कंवर, मुकेश जायसवाल, शांतिलाल टंडन, रघुराज उईके, कुलदीप मरकाम, जय नारायण कषे, कुसुम देवी, ऊषा विश्वकर्मा, लता कंवर, रामनारायण उईके, बसंत चौहान, मनमोहन खंडेl दीपक यादवl रोहित राठौर, आनंद राठौर, अनसूईया राठौर, रामेश्वर यादव, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न लाल ओगे, उपाध्यक्ष राधेश्याम आयाम, सचिव धनाराम चंद्राकर, मयंक राठौर, आशीष यादव, लक्ष्मी बंजारे, नरेंद्र बंजारे, घसीभारद्वाज, तेरास जांगड़े, दुजे राम टंडन, संजू कुर्रे, कुंवर सिंह, राज कमलेश चंद्राकर, रमेश जांगड़े, नुतेंद्र जोशी, हेमंत भास्कर, मेक मिलन, राज फिरत खुरसिंगा, संतोष श्रुते ,श्रवणओड़े, अमृता यादव, शर्मिला यादव, सरिता लहरे, पीलू चौहान, विष्णु कंवर, मोहित पाटले, दशरथ राज, कृष्णा राज, किशन सूर्यवंशी, राजेश सिरम समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word