November 22, 2024

CORONA UPDATE : प्रदेश में आज मिले 2017 नए मरीज, 15 की मौत

रायपुर. प्रदेश में आज 2017 नए मरीजों की पुष्टि की गयी है. वही 979 लोगो को डिस्चार्ज किया गया तो 15 लोगों की मृत्यु हुई है. कोरबा में आज 43 नए संक्रमित मिले हैं.

देखे जिलेवार सूचि

कोरबा में आज मिले 43 नए संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की गई जानकारी अनुसार कोरबा में आज 43 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बालको क्षेत्र का एक श्रमिक नेता , तहसील कार्यालय के नायब नाजिर, एनकेएच की एक महिला कर्मी शामिल हैं। इनमें 9 आरटीपीसीआर, 7 ट्रू नॉट एवं 17 लोग एंटीजेन टेस्ट में पॉजीटिव आए हैं।
सोमवार को देर शाम मिले मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 8 महिला व 24 पुरूष पॉजीटिव आए हैं। नए मरीजों में गोपालपुर पाली से 6, मड़वारानी से 1, एनकेएच की 24 वर्षीय महिला स्टाफ, बालको से 3, एसबीएस कालोनी से 2, एसबीएस कालोनी कोरबा से 2, ग्राम पसरखेत से 1, ग्राम चाकामार से 4, एमपी नगर से 4, खरमोरा से 1, सीएसईबी कालोनी कोरबा से 2, कर्रा खूंटाघाट से 1, एसईसीएल कोरबा से 1, न्यू राजस्व कालोनी से 1, ग्राम रेकी, हरदीबाजार व रंजना से 1-1 एवं बांगो बटालियन से 2 जवान शामिल हैं। वहीं जिले में देर रात 10 नए संक्रमित सामने आए। नए संक्रमितों में 8 सीएसईबी मेन अस्पताल से हैं, 1 NKH के डॉक्टर व 1 मरीज डिंगापुर से है। इन सभी की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकली जा रही है व इन्हें कोविड अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। इन सभी की ट्रैव्हल हिस्ट्री प्राप्त करने के साथ कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।

Spread the word