October 2, 2024

हरदीबाजार में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा झांकियों ने मोहा सबका मन

हरदीबाजार। रामनवमी के अवसर पर सर्व हिंदू समाज आयोजन समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत हरदीबाजार में शोभायात्रा में डीजे की धुन पर युवा नाचते गाते और श्रीराम के जयकारे लगाते हुए निकले। शोभायात्रा में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल उपस्थित हुवे। वे भी युवाओं के साथ जमकर थिरके और समर्थकों ने कंधे पर उठाकर नचाया। हनुमान, भोले शंकर, राधा-कृष्ण की झांकी, दूलदूली बाजा, कटप्पा, बाहुबली, कर्मा नृत्य दल, धुमाल ,डीजे, भव्य शंखनाद, देवी देवताओं की सजीव झांकियां के साथ भव्य शोभायात्रा लीलागर नदी तट पर स्थित राम जानकी मंदिर प्रांगण से पूजा अर्चना कर निकाली गईं। शोभायात्रा कॉलेज चौक से बस स्टैंड होते हुए बजरंग चौक संकट मोचन हनुमान मंदिर सराईसिंगार पहुंची। जहां राम, लक्ष्मण व सीता बने बालकों का पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का समापन किया गया। इस भव्य शोभायात्रा में स्पेशल झांकी रायपुर, कटप्पा व स्पेशल दुलदुली बाजा ओडिसा, दुर्ग से बाहुबली हनुमान एवं महिला कर्मा नृत्य दल करतला व विशेष रथ आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा बड़ी संख्या में युवा, महिला,पुरुष, बच्चे व बुजुर्गों ने बढ़-चढ़ कर आनंद लिया। वहीं युवा समितियों ने कालेज चौक, सप्तदेव मंदिर, बजरंग बली मंदिर के पास खीर पुड़ी, खिचड़ी, हलवा प्रसाद व पानी का वितरण किया। शोभायात्रा में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहे।

Spread the word