January 11, 2025

कोरबा और गेवरा के बीच 24 अप्रैल को रद्द रहेगी मेमू पैसेंजर

कोरबा। बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिलासपुर और चांपा के बीच चौथी लाइन कनेक्टिविटी और विद्युतीकरण कार्य के लिए 24 अप्रैल को ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते रूट की चार मेमू पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी।
24 अप्रैल को बिलासपुर से रायगढ़, कोरबा और गेवरा के बीच मेमू पैसेंजर नहीं चलेगी। ऐसा दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर और चांपा के बीच चौथी लाइन को बिलासपुर स्टेशन से जोडऩे और इस सेक्शन में तीसरी और चौथी लाइन में विद्युतीकरण का काम पूरा करने के लिए किया जा रहा है। रेलवे द्वारा तीसरी-चौथी लाइन पर चल रहे कार्य के लिए आए दिन लिए जा रहे ब्लॉक से लगातार रूट की ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 24 अप्रैल को गाड़ी संख्या 08738/08735 और बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर, 08737/08736 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर, 08732/ 08731 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 08734/ 08733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर कैंसिल रहेगी।

Spread the word