November 25, 2024

मेंटेनेंस को लेकर चार घंटे विद्युत आपूर्ति की गई बंद

कोरबा। भीषण गर्मी शुरू होने के साथ ही बिजली की आंख मिचौली का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच विद्युत वितरण विभाग ने उपभोक्ताओं को मेंटनेंस के नाम पर झटका देने का मन बना लिया है। वनांचल क्षेत्र में सोमवार को सुधार कार्य किया गया, जिसे लेकर सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। मंगलवार को भी अन्य क्षेत्र में शटडाउन लेकर काम किया जायेगा।
बिजली की आंख मिचौली ने उपभोक्ताओं को हलाकान कर दिया है। वैसे तो बारिश से पहले विभाग द्वारा प्री मानसून मेंटनेंस का काम किया जाता है, लेकिन विभाग ने भीषण गर्मी के दौरान ही मेंटनेंस का कार्य करने बिजली बंद रखने की सूचना जारी की है। जारी सूचना के अनुसार चिर्रा और करतला क्षेत्र में सुबह 8 से 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी गई। वितरण केंद्र के अंतर्गत 33 केवी फीडर में अतिआवश्यक रखरखाव व सुधार कार्य को कारण बताते हुए शटडाउन लिया गया। सोमवार को 33 केवी चिर्रा उपकेंद्र व 11केवी पतरापाली, चिर्रा फीडर में आपूर्ति बंद रही। इससे चिर्रा, श्यांग, पतरापाली, लबेद व आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहे। मंगलवार को 33 केवी करतला केंद्र व 11केवी गेराव फीडर में मेंटेनेंस का काम किए जाने से करतला, मदनपुर, बताती, कोलगा व आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उपरोक्त सब स्टेशन में 11, 33 केवी के खराबी वीसीबी व सबस्टेशन बसबार में मेंटेनेंस का काम किया जाना है। तापमान का पारा 42 डिग्री के पार पहुंच रहा है। सुबह से ही भीषण गर्मी का एहसास होने लगा है। ऐसे में सुबह से दोपहर तक बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ना लाजमी है। हालांकि सोमवार सुबह से बदली छाए रहने से जरूर राहत मिली।

Spread the word