January 11, 2025

कोयला कर्मियों की मांगी गई वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट

0 इस बार ऑफलाइन नहीं बल्कि ऑनलाइन देना होगा रिकॉर्ड
कोरबा।
कोयला खदानों के कर्मचारियों की एनुअल कांफिडेंशियल रिपोर्ट (एसीआर) अब ऑनलाइन भेजनी होगी। पहले यह व्यवस्था ऑफलाइन थी। इसे लेकर कोल इंडिया ने एसईसीएल सहित सभी अनुषंगी कंपनियों को निर्देश जारी किए हैं।
कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनियों के कर्मचारियों को ऑनलाइन एसीआर भरना होगा। ऑफलाइन व्यवस्था होने से कोयला कर्मी दो-दो वर्ष का एसीआर एक साथ भरते थे। अब सैप के माध्यम से एसीआर को ऑनलाइन भरना होगा। ऑनलाइन एसीआर के माध्यम से कोयला कर्मियों के प्रदर्शन की समीक्षा होगी। सूत्रों की मानें तो प्रोन्नति सहित कई मामलों में एसीआर महत्वपूर्ण होगी। इसके पहले कोयला अधिकारी ही ऑनलाइन एसीआर फाइल करते थे, लेकिन अब कर्मचारियों को भी ऑनलाइन फाइल करना होगा। इसे लेकर कोल इंडिया की ओर से सभी अनुषंगी कंपनियों को निर्देश जारी कर दिया गया है।
कंपनी के महाप्रबंधक (श्रमशक्ति व औद्योगिक संबंध) गौतम बेनर्जी ने सभी संबंधित कंपनियों के निदेशक कार्मिक को पत्र लिखकर 31 जुलाई तक गैर अधिकारियों का वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट देने कहा है, ताकि इनका पूर्ण विवरण सैप में अपलोड किया जा सके। कर्मचारी से जुड़ी हर संबंधित जानकारी इसमें मांगी गई है।

Spread the word