January 11, 2025

छत पर सोया युवक अचेत हालत में जमीन पर पड़ा मिला

कोरबा। शादी कार्यक्रम से लौटा युवक दोस्तों के साथ छत पर सो गया। आधी रात ठंड लगने पर सारे दोस्त कमरे में सोने चले गए, जब उनकी नींद सुबह खुली तो छत में सो रहा युवक जमीन पर घायल पड़ा मिला। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया है। मामले में पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत कोहड़िया में दिलहरण श्याम निवास करता है। उसका 26 वर्षीय पुत्र संजू श्याम बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम कोनकोना में रहने वाली दीदी के घर गया हुआ था। वह शनिवार की देर शाम दोस्तों के साथ शादी देखने मानिकपुर गया था, जहां से सभी दोस्त देर रात घर लौटे और छत पर सो गए। आधी रात के बाद ठंड का अहसास होने पर दोस्त छत से नीचे उतर कमरे में चले गए, जबकि संजू छत पर ही सोया हुआ था। रविवार की तड़के नींद खुलने पर दोस्तों ने छत पर जाकर देखा तो संजू गायब था। उन्होंने खोजबीन शुरू की तो संजू रोड किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला। उसके सिर पर गंभीर चोंट के निशान दिखाई दे रहे थे। इस बात की जानकारी होते ही परिजनों ने आनन-फानन संजू को इलाज के लिए पोड़ी-उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दाखिल कराया, जहां से उसे सघन उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। उसका इलाज रायपुर के मेकाहारा में चल रहा है। घटना को लेकर दोस्तों ने अनभिज्ञता जाहिर की है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि युवक छत से गिरकर घायल हुआ होगा। हालांकि पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

Spread the word