November 25, 2024

रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैण्ड में सुरक्षा के नहीं है कोई इंतजाम

0 धूप में तप रही गाड़ियां, शुल्क देने के बाद भी नहीं है सुविधा
कोरबा।
रेलवे स्टेशन कोरबा से ट्रेनें में सफर करने वाले कई यात्री रेलवे पार्किंग पर गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं। इस कारण रोजाना लगभग सौ से अधिक दोपहिया वाहन खड़ी रहती है। इसके लिए संचालक पार्किंग शुल्क के नाम पर किराया वसूल कर रहा है। इससे रेलवे प्रबंधन और ठेका कंपनी लाखों रुपये आय प्राप्त कर रही है। बावजूद इसके यात्रियों की सुविधा को लेकर गंभीर नहीं है। पार्किंग स्थल पर न तो शेड की व्यवस्था है और न आग बुझाने के लिए कोई इंतजाम है।
रेलवे स्टेशन कोरबा की पार्किंग में 42 डिग्री तापमान में रेल यात्रियों की गाड़ियां तप रही है। पार्किंग में आग लगने पर वाहनों की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं है। पार्किंग स्थल पर न तो शेड है और न ही फायर सेफ्टी सुविधा। गौरतलब है कि ट्रेन में सफर करने के लिए दर्री, जमनीपाली, बालको, गेवरा, कुसमुंडा, बांकीमोंगरा सहित अन्य उपनगरीय व ग्रामीण क्षेत्र से अधिकांश यात्री बाइक से स्टेशन पहुंचते हैं। बाइक पार्किंग स्थल पर खड़ी कर देते हैं। पार्किंग पर शेड की व्यवस्था को लेकर लंबे समय से यात्री मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन इसे लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है। इस कारण यात्रियों में नाराजगी है। इससे अनहोनी होने पर परेशानी बढ़ सकती है। शेड की सुविधा नहीं होने से बारिश के दिनों में भी वाहन मालिकों की परेशानी बढ़ जाती है। गर्मी के मौसम तेज धूप में गाड़ियां खड़ी रहती है। वहीं बारिश के मौसम में गाड़ियां भीगती रहती है। बारिश के पानी से वाहनों के पार्ट्स खराब होते हैं। बावजूद इसके समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Spread the word