April 11, 2025

सबस्टेशन के ऑपरेटरों को नहीं मिला वेतन और बोनस, आंदोलन की चेतावनी

कोरबा। जिले के 33/11 केवी सब स्टेशन के ऑपरेटर 2 माह का वेतन और 6 माह का बोनस नहीं मिलने को लेकर काम बंद हड़ताल पर जा रहे हैं। ऑपरेटर का कहना है कि पिछले माह ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें बिजली अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि 28 मार्च तक 2 माह का वेतन ओर 6 माह का बोनस दिया जायेगा। इसके बावजूद ठेकेदार के द्वारा न दो माह का वेतन दिया गया है न 6 माह का बोनस दिया गया है।
पेमेंट और बोनस नहीं मिलने पर उनके परिवार को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर जिले भर के ऑपरेटर 24 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। उनका कहना है कि अगर कंपनी को किसी भी प्रकार का नुकसान या हानि होने होती है तो इसकी संपूर्ण जवाबदारी जेबीएस कंपनी एवं सीएसपीडीसीएल की होगी।

Spread the word