November 7, 2024

एसईसीएल में साइबर सुरक्षा उपायों को लेकर हुई बैठक

कोरबा। एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी की अध्यक्षता में साइबर सुरक्षा उपायों को लेकर कोल इंडिया मुख्यालय एवं सभी अनुषंगी कंपनियों के सिस्टम एवं ईएंडटी महाप्रबंधकों की समनवय बैठक एसईसीएल मुख्यालय में हुई। बैठक में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार एवं आईटी सेल कोयला मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी साइबर सुरक्षा कार्यान्वयन दिशा निर्देशों पर चर्चा की गई।
निदेशक तक. (संचा.) ने इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार एवं आईटी सेल कोयला मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनिवार्य किए गए विभिन्न साइबर सुरक्षा उपायों को अपनाकर कंपनी के डेटा की सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सिस्टम और ईएंडटी विभागों के प्रयासों की सराहना की और सीआईएल और उसकी सहायक कंपनियों में डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा कार्यान्वयन के लिए एक समान एसओपी तैयार करने की सलाह दी। बैठक के दौरान प्रत्येक अनुषंगी कंपनी ने पहले से मौजूद साइबर सुरक्षा उपायों का एक सिंहावलोकन प्रदान किया और इस क्षेत्र में अपनी भविष्य की रणनीतियों की रूपरेखा के बारे में बताया। कोल इंडिया एवं सभी अनुषंगी कंपनियों के सिस्टम और ईएंडटी विभागों के विभागाध्यक्षों और प्रतिनिधियों द्वारा मिलकर आईटी एवं संचार से जुड़े विभिन्न विषयों पर मंथन किया गया एवं पूरे कोल इंडिया में साइबर सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने के लिए एक यूनिफॉर्म एक्शन प्लान विकसित करने का प्रस्ताव रखा। बैठक में एसईसीएल की ओर से शांतनु मिश्रा, (महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष) सिस्टम एवं सी सक्तिवेल (महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष) ईएंडटी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

Spread the word