January 10, 2025

जमानत खारिज होने के बाद फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा। हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत का आवेदन खारिज होने के बाद भी गिरफ्तारी से दूर आरोपी को आखिर कर पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी साकेत शिंदे को आखिरकार गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया। इस मामले को लेकर कहीं न कहीं पुलिस की कार्रवाई सवालों में आने लगी थी और भाजपा पर आरोपी को संरक्षण देने जैसे सवाल भी कौंध रहे थे।
मामले में एसपी से सांसद प्रतिनिधि मंदीप शर्मा द्वारा शिकायत भी हुई थी व बात शीर्ष अधिकारी तक भी पहुंचाई गई थी। उच्च निर्देश उपरांत आखिरकार स्थानीय सायबर सेल व सीएसईबी चौकी पुलिस को आरोपी साकेत शिंदे को गिरफ्तार करना पड़ा। उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जिला जेल दाखिल करा दिया गया है। बता दें कि थाना कोतवाली में दर्ज धारा 457, 392, 384, 294, 506, 34 भादवि का यह मामला ओएनसी से जुड़ा है। घटना दिनांक 14 दिसंबर 2022 को रात 12.05 बजे अपने साथी के साथ साकेत शिंदे द्वारा क्लब बंद करते समय जबरदस्ती प्रवेश कर शराब पीने, मना करने पर गाली-गलौज करने एवं गल्ले से 500 के 4 नोट निकालकर जेब में रख लेने के संबंध जयंत दत्ता ओएनसी के जनरल मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है। इस मामले में शिंदे की गिरफ्तारी वांछित थी।

Spread the word