November 7, 2024

पोलिंग बूथों में पर्याप्त पंखा कूलर की रखें व्यवस्था

कोरबा। मतदान के लिए वोटिंग की तिथि से एक शाम पहले पहुंचने वाले मतदान दलों के लिए पोलिंग बूथ के सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को दी गई है। ज्यादातर मतदान केंद्र स्कूलों में होंगे, जिसके मद्देनजर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त निर्देश के तहत केंद्रों में आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विकासखंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
इसमें कहा गया है कि केंद्रों में तीन सीलिंग फैन, कूलर और बिजली-सफाई व्यवस्था तो करनी है ही, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन पकाने वाली महिला समूह मतदान कर्मियों के आगमन से लेकर मतदान पूर्ण होने तक जलपान और भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाएंगी। इस विषय पर जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय ने पत्र में लिखा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर कोरबा के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मतदान केंद्रों में विभिन्न आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए इस आशय का प्रमाण पत्र भी 27 अप्रैल 2024 के पूर्व जिला निर्वाचन एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करने कहा गया है।
जिले के सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधा जैसे पीने का पानी, शौचालय की साफ-सफाई, बिजली की व्यवस्था, 3 सीलिंग फैन एवं कूलर, परिसर व कक्षों में प्रकाश व्यवस्था की जाए। सभी मतदान केंद्रो में सुरक्षा कर्मी सहित मतदान दल के सदस्यों के लिये संबंधित स्कूल के मध्यान्ह भोजन बनाने वाले महिला स्व-सहायता समूह को आदेशित किया जाए कि मतदान दल के मतदान केंद्र में पहुंचने से मतदान समाप्ति तक की अवधि में समयानुसार जलपान एवं भोजन व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी मतदान कक्ष के लिए पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर की व्यवस्था की जाए।

Spread the word