November 24, 2024

27.90 लाख की ठगी..आरोपी दीपक उर्फ अम्बेडकर टंडन के विरुद्ध 420सी व धोकाधड़ी का मामला दर्ज

आरोपी द्वारा मुख्यमंत्री के निज सचिव कैलाश ठाकुर, निज सचिव सुनील चतुर्वेदी से बेहद करीबी सम्बन्ध होने का दावा

कोरबा। श्री गुरूबाबा कंस्ट्रक्शन एंड एसोसिएट के प्रोपायटर महेंद्र सिंह से 27 लाख 90 हजार की ठगी करने और रुपए वापस ना करने पर कोरबा पुरानी बस्ती के दीपक उर्फ अम्बेडकर टंडन के विरुद्ध 420सी कर धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया गया है।

श्री गुरूबाबा कंस्ट्रक्शन एंड एसोसिएट दीपका थाना के अंतर्गत उर्जनगर बी-1/77 के निवासरत महेंद्र सिंह एवं उनकी पत्नी के नाम पर पंजीकृत है। जबकि एक अन्य संस्था लक्ष्य एंटरप्राइजेस के प्रोपायटर दीपक टंडन से कोयला बैरल कोल रिजेक्ट करने का इकरारनामा 30 जून 2015 को हुआ था। जिसके एवज में दीपक टंडन को अलग अलग समय मे कुल 27 लाख 90 हज़ार रुपए दिया गया है। जबकि रिजेक्ट होने के बाद भी दीपक टंडन द्वारा कोयला बैरल कोल को रिजेक्ट नही किया गया और पैसा वापसी माँगने पर पैसा वापस भी नही किया गया।

इकरारनामा के अनुसार दीपक टंडन को रोजाना 100 टन रिजेक्ट कोयला का 1 लाख 70 हजार रुपए जमा करना था। जब रकम वापसी के लिए दबाव बनाया गया तब गलती स्वीकार करते हुए एचडीएफसी बैंक का 5 लाख रुपए का चेक 15 मार्च 2017 को दिया गया तथा दूसरा चेक 4 लाख पचास हजार का चेक 30 अप्रैल को दिया गया।
जबकि दीपक टंडन द्वारा दिया गया दोनों ही चेक बाउंस हो गए हैं।
इस पूरे मामले की शिकायत महेंद्र सिंह द्वारा दीपका थाने में की गई जिस पर दीपका थाना प्रभारी हरीश टांडेकर का कहना है कि मामले की शिकायत पर आरोपी दीपक उर्फ अम्बेडकर टंडन पिता लकेश्वर टंडन निवासी पुरानी बस्ती आदिले चौक कोरबा के विरुद्ध धोखाधड़ी, 420सी की धारा भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

वहीं दीपक टंडन कोरबा निवासी मुख्यमंत्री बघेल के निज सचिव कैलाश ठाकुर तथा निज सचिव सुनील चतुर्वेदी का बेहद करीबी होने का दावा करता है।

Spread the word