अनुज राम बने एचएमएस गेवरा परियोजना के अध्यक्ष
कोरबा। एचएमएस गेवरा परियोजना की नई कार्यकारिणी का गठन करने क्षेत्रीय कार्यालय गेवरा में बैठक हुई। बैठक में एचएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष रेशमलाल यादव विशेष रूप से मौजूद रहे। उनके अनुमोदन के बाद परियोजना स्तर के खाली पद भरे गए।
एचएमएस गेवरा परियोजना के नए अध्यक्ष डंपर ऑपरेटर अनुज राम, उपाध्यक्ष रावेन्द्र सिंह, बसंत खूंटे, ईस्ट डोजर सेक्शन के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, सह सचिव प्रियेश शर्मा, कार्यालय सचिव लखपत, आरके पटेल, संगठन मंत्री सुभाष राठौर, कोषाध्यक्ष संतोष कर्ष, सेफ्टी कमेटी मेंबर प्रेमलाल रावत, केंटीन समिति सदस्य सोमन कुमार, वेलकमेटी मेंबर मो. मकसूद बनाए गए हैं। बैठक में एसडी मानिकपुरी, एसके राबिंसन, यश जायसवाल, अनुज राम, एससी मंसूरी, अनिरूद्ध सिंह, तरूण राहा, फैयाज अंसारी, सृष्टि धर तिवारी, सुशील श्रीवास, मनोज शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।