July 4, 2024

श्री श्याम मित्र मंडल निशान यात्रा में 11 नारी शक्ति रही आकर्षण का केंद्र

कोरबा। जिले में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा कोरबा अंचल के हृदय स्थल में स्थित मिशन रोड श्री श्याम मंदिर परिसर में 22वां श्याम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। तीन दिवसीय महोत्सव 25 मई से यहां शुरू हुआ। इसी क्रम में 26 मई को निशान यात्रा अंचल के समाजसेवी और प्रतिष्ठित व्ययसायी केदारनाथ अग्रवाल के निवास स्थान सह टीवीएस शोरूम टीपी नगर से पावर हाऊस रोड होते हुए श्री श्याम मंदिर मार्ग मिशन रोड तक निकाली गई। इस निशान यात्रा में 11 नारी शक्तियों द्वारा जलती सिगड़ी धूनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

निशान यात्रा के शुभारंभ अवसर पर केदारनाथ अग्रवाल के प्रतिष्ठान में जबरदस्त जलपान की भी व्यवस्था की गयी थी। पूजा अर्चना के साथ यात्रा शुभांरम्भित हुई। इसमें मेरठ की नृत्य नाटिका, स्पेशल झांकियां, प्राचीन सूरजगढ़ निशान दर्शन, बिलासपुर का स्पेशल धुमाल, दुर्ग का ताबड़तोड़ डीजे सिस्टम, बस्तर की कर्मा नृत्य टोली, राजनांदगांव का प्रसिद्ध बाबा का रथ, रंग-बिरंगी आतिशबाजी, पटना का कुशवाहा साउंड सिस्टम मुख्य आकर्षण का केंद्र देखने को मिला। इस कार्यक्रम में अंचल के धार्मिक आस्थाजनों का अभूतपूर्व जमावड़ा देखा गया जो ढोल-ढपीरे के साथ खाटू श्याम की भक्ति में तल्लीन दिखे।

Spread the word