December 23, 2024

ढेलवाडीह में मनाया गया विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस

कोरबा (कटघोरा)। मंगलवार 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत ढेलवाडीह के पंचायत भवन में माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद सीईओ कटघोरा यशपाल सिंह, जनपद सदस्य राधिका साहू, सरपंच अमिता कंवर, बीपीएम एनआरएलएम अमरनाथ तारम, बीसी एसबीएम, पंचायत सचिव पवन गुप्ता, सीएचओ बंजारे, शत्रुघन साहू, रोजगार सहायक वसुंधरा चौहान, पीआरपी व सीआरपी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व किशोरी बालिका उपस्थित हुए।
जनपद सीईओ यशपाल सिंह, सीएचओ बंजारे व सरपंच ढेलवाडीह ने विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर माहवारी के दौरान आने वाली समस्या व सेनेटरी नैपकिन के संवर्धन पर चर्चा-परिचर्चा की। उपस्थित सभी महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को सरपंच अमिता कंवर ने नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया।

Spread the word