December 23, 2024

धनवार पारा में 36 घंटे से बिजली गुल, तुलसी नगर जोन कार्यालय में किया गया धरना प्रदर्शन

0 अफसरों के फोन नहीं उठाए जाने से भड़का आक्रोश
कोरबा।
शहर के मध्य वार्ड क्रमांक 5 धनवार पारा में रविवार सुबह से बिजली गुल रही और 36 घंटे से भी अधिक समय बीतने के बाद भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो लोगों का आक्रोश भड़क उठा। मजबूरन वार्ड पार्षद के साथ स्थानीय लोगों ने तुलसी नगर जोन कार्यालय में धरना प्रदर्शन के साथ नारेबाजी शुरू कर दी।
बिजली की लचर व्यवस्था से उपभोक्ता हलाकान है। मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली काटने के बाद भी व्यवस्था बार-बार बिगड़ रही है। धनवार पारा वार्ड में भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर, पूर्व महापौर जोगेश लांबा का भी निवास है। कोरबा नगर पालिक निगम के धनवार पारा पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 5 व कुछ हिस्सा वार्ड नं. 6 का मोहल्ले में 36 घंटे से भी अधिक समय से बिजली गुल रही। यहां का ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर आवश्यक सुधार रविवार को तड़के करीब 3 बजे किया गया था, लेकिन काम चलाऊ व्यवस्था मुश्किल से 2 घंटे चल पाई और 2 घंटे बाद ही खराबी आ जाने से कल सुबह 5 बजे से लेकर पूरे दिन-रात बिजली गुल रही।
बस्ती के लोगों ने पार्षद धनश्री अजय साहू के साथ छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के तुलसी नगर जोन कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दिया। इसमें शामिल एक युवक ने बताया कि रात करीब 10 बजे से यहां सब मौजूद हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे। जोन कार्यालय में एक अटेंडर और लाइनमैन मौजूद हैं जिनके बूते का यह काम नहीं लगता। ट्रांसफॉर्मर बदलने की जरूरत है, लेकिन विभाग के अधिकारी कल से ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Spread the word