November 22, 2024

स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में आयुषमान हाॅस्पिटल का शुभारंभ 7 जुलाई को

कोरबा। कोरबावासियों और समीपवर्ती अंचलों के हर आयु वर्ग के निवासियों को बेहतर स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कोरबा के हृदयस्थल नमन विहार रोड पर शारदा विहार में आयुषमान हाॅस्पिटल का शुभारंभ 7 जुलाई दिन रविवार को होने जा रहा है। कोरबा की ख्यातिलब्ध स्त्रीरोग विशेषज्ञ व आयुषमान हाॅस्पिटल की संचालिका डाॅ. ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आयुषमान हाॅस्पिटल के संचालन का निर्णय लिया गया है। इस हाॅस्पिटल में मरीजों के लिए चैबीसों घंटे आपात सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आयुषमान हाॅस्पिटल में प्रसूति के अलावा स्त्री रोग संबंधी सभी समस्याओं का इलाज उपलब्ध होगा। डाॅ. ज्योति ने बताया कि स्त्रीरोग संबंधी समस्याओं के उपचार के साथ ही हाॅस्पिटल में जनरल सर्जरी, बाल चिकित्सा, निश्चेतना व क्रिटिकल केयर, आर्थोपेडिक, रेडियो डायग्नोसिस, सोनोग्राफी व डिजिटल एक्सरे, एम्बुलेंस, पैथेलाॅजी, आई.सी.यू. व वेंटिलेटर के अलावा माॅड्यूलर आपरेशन थिएटर के साथ ही मेडिकल स्टोर की सुविधाएं भी मरीजों को मिलेंगी। समस्त संबंधित विभागों के अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ मरीजों को मिल सकेगा।

डाॅ. ज्योति श्रीवास्तव ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि वे बालको चिकित्सालय में लम्बे अर्से तक सेवाएं देने के बाद लगातार न्यू कोरबा हाॅस्पिटल और बालको सेक्टर 5 स्थित आयुषमान नर्सिंग होम में अपनी नियमित सेवाएं देती रही हैं। डाॅ. ज्योति के पति डाॅ. प्रभात पाणिग्रही भी दीर्घकाल तक सर्जन के तौर पर बालको चिकित्सालय में सेवाएं दे चुके हैं और वर्तमान में कोरबा जिला चिकित्सालय में सर्जन के तौर पर सेवारत हैं। डाॅ. द्वय ने बताया कि रविवार दिनांक 7 जून को रथयात्रा के पावन अवसर पर आचार्य संजय दुबे द्वारा सम्पन्न कराई गई पूजा अर्चना के बाद संध्या 4 बजे डाॅ. प्रभात पाणिग्रही की वयोवृद्ध माता 83 वर्षीय श्रीमती कुन्तुला पाणिग्रही के कर कमलों से आयुष्मान हाॅस्पिटल का उद्घाटन कराया जाएगा। आधुनिकतम सुविधाओं से लैस आयुषमान हाॅस्पिटल का संचालन आरंभ हो जाने के बाद उम्मीद की जाती है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों के दीर्घकालीन अनुभवों का लाभ बेहतर तरीके से कोरबा के नागरिकों को मिल सकेगा।

Spread the word