November 22, 2024

दीपका में एचएमएस फिर बनी नंबर वन

कोरबा। कोल इंडिया की मिनिरत्न कंपनी एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट दीपका में श्रमिक संगठनों मे सदस्यता सत्यापन को लेकर जोर आजमाइश चलती रही। शुरुआती दो राउंड में एचएमएस ने दूसरे पायदान पर जगह बनाई थी, लेकिन अंतिम राउंड में एचएमएस संगठन ने जीत हासिल करते हुए 12 मतों के अंतर से भारतीय मजदूर संघ को पीछे करते हुए नंबर वन पर अपना स्थान बनाने में कामयाब रहा।
    एसईसीएल दीपका में श्रमिक संघों के बीच हुए चुनाव में कुल पांच श्रमिक संगठनो ने शामिल होकर अपने-अपने बैनर तले चुनाव लड़ा, जिसमें मुख्य मुकाबला बीएमएस और एचएमएस में रहा तथा श्रमिक संगठनों में एटक इंटक सीटू सभी श्रमिक संगठनों ने चुनाव में सहभागिता निभाई लेकिन सदस्यता सत्यापन के पहले दो राउंड में भारतीय मजदूर संघ बीएमएस ने बढ़त बनाते हुए एचएमएस संगठन को कड़ी चुनौती दी। पखवाड़े भर बाद कुछ बचे श्रमिकों का वोट हासिल कर एचएमएस संगठन ने 445 वोट पाकर विजय हासिल करते हुए नंबर वन पर रही। अपनी जीती बाजी को हार कर बीएमएस संगठन 433 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर रही। 222 श्रमिकों के साथ एटक 177 पर इंटक एवं केएमपी को 2 तथा नोटा को 27 श्रमिकों का समर्थन प्राप्त हुआ।

Spread the word