December 23, 2024

शिव मंदिर का किया गया सौंदर्यीकरण


कोरबा। शहर के आरपीनगर दशहरा मैदान से लगे पीपल पेड़ के नीचे स्थित शिव मंदिर में टाइल्स व अन्य कार्य पूर्ण करके सावन माह से पहले ही सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया। पीपल पेड़ के नीचे स्थित मनोकामना सिद्धी शिव मंदिर की स्थापना वर्ष 2006 में वाराणसी से पहुंचे पुरोहित नागेश्वर पुरी गोस्वामी व सीतामणी के जगन्नाथ महाराज ने की थी। सौंदर्यीकरण में कॉलोनी के डीआर राकंडे, राजेश अग्रवाल, रामू पांडेय समेत डॉ. सुबोध थवाईत, महेश थापर(नई दिल्ली), गुजराती समाज के प्रेमजी भाई पटेल(रायपुर) समेत ठाकुर पदम सिंह चंदेल, भगवान दास, डॉ. आरके पांडेय, डॉ. पालीवाल, डॉ. चंदानी व डॉ. अशोक माखीजा ने सहयोग किया।

Spread the word