नेवसा में विकासखंड स्तरीय पशु प्रदर्शनी व पशु मेला
हरदीबाजार। पाली विकासखंड के ग्राम नेवसा में विकासखंड स्तरीय पशु प्रदर्शनी एवं पशु मेला का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सालय हरदीबाजार अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय पशु मेला कार्यक्रम में ग्राम नेवसा के पशुपालकों ने हिस्सा लिया। सभी पशुपालक अपने-अपने पशुओं को पशु प्रदर्शनी एवं मेला में लेकर आए थे। पशु मेला में मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पटेल ने कहा कि ग्राम नेवसा में बहुत ही अच्छा पशु प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया है। आप सभी पशु विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। ऐसे आयोजन से लोगों में पशु पालन को लेकर जागरूकता बढ़ेगी। ग्रामवासियों ने पशु प्रदर्शनी मेला में बढ़चढक़र हिस्सा लिया। आयोजन को लेकर किसान काफी उत्साहित दिखे। पशु चिकित्सालय अधिकारी ने अपने उद्बोधन में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि समय-समय पर विभिन्न संक्रामक रोगों से बचाव हेतु टीकाकरण शासन द्वारा नि:शुल्क किया जाता है। कार्यक्रम में जनपद सदस्य भवानी राठौर, सांई मन्नू राठौर, चंदू यादव, पशु चिकित्साल्य अधिकारी डॉ. मयंक गोस्वामी, पाली यूके कंवर, डॉ. मोहन लाल शिंदे, पीआर कुर्रे,बोईदा डॉ. राजेश्वर मरावी, मनीराम बंजारा, नोनबिर्रा संजना गुप्ता, तिवरता धरम दास लश्कर आदि उपस्थित रहे।