December 23, 2024

ठंड़ी में घूमने जाने की योजना पर कंफर्म टिकट न मिलने की परेशानी


कोरबा। विंटर सीजन में ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ के लिए मारामारी चल रही है। ऐसे में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए कोरबा से चलने वाली कोच्चुवेली एक्सप्रेस में एक जनरल कोच की सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया है।दरअसल, शीतकालीन अवकाश के दौरान ज्यादातर ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में टूर पर जाने वाले यात्रियों को कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रहा है। स्थिति यह है कि ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 250 से 300 के पार चल रहा है। ऐसे में जनरल कोच में भी यात्रियों को जगह नहीं मिल रही है। यही वजह है कि ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने की डिमांड बढ़ गई है।

Spread the word