December 22, 2024

बाघ की धमक से दहशत में ग्रामीण, अलर्ट जारी


कोरबा। इन दिनों जिले के जंगलों में हाथियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी बनी हुई है। हाथी धान और मकान को नुकसान पहुंचा रहे है। इस बीच जिले के सरहदी इलाकें में बाघ की दहाड़ से ग्रामीण दहशत में है। वनविभाग भी किसी तरह की अनहोनी न हो इसे लेकर ग्रामीणों को अलर्ट करने में जुटा हुआ है।
जिले के जंगल में बाघ आ जाने से सतर्क एवं सावधान रहने हेतु मुनादी कराने के संबंध में तत्काल सूचना व निर्देश वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय चैतमा से जारी किया गया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि मरवाही वनमण्डल से 1 बाघ विचरण करते हुये वनमण्डल कटघोरा के परिक्षेत्र पसान के जंगल में आने की सूचना प्राप्त हुई है। जिसमें कहा गया है कि समस्त परिक्षेत्र सहायक, परिसर रक्षक लोग अपने-अपने उप परिक्षेत्र एवं परिसर क्षेत्रों में सतत् भ्रमण करें तथा ग्राम पंचायतों के ग्रामों में सतर्क एवं सावधान रहने की मुनादी कराते हुये वीडियो चैतमा ग्रुप में शेयर करना सुनिश्चित करने कहा गया है।

Spread the word