December 23, 2024

रायगढ़ में प्रांत स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 27 को, जिले से शामिल होंगे 80 शिक्षक

कोरबा। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक 22 दिसंबर रविवार को शिक्षक सदन में जिलाध्यक्ष मानसिंह राठिया के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक में संगठन के प्रांतीय निर्वाचन के बारे में चर्चा की गई, जो विगत माह बागबहार महासमुंद में हुआ था। बैठक में संभागीय उपाध्यक्ष तरुण सिंह राठौर, संगठन मंत्री शंकर दयाल साव उपस्थित थे।
बैठक में मानसिंह राठिया ने बताया कि प्रांत स्तरीय शिक्षक सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह 27 दिसंबर को मिनी स्टेडियम कलेक्टोरेट के पास रायगढ़ में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रांत के मुखिया विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहीं अध्यक्षता वित्तमंत्री ओपी चौधरी, राज्यसभा सासंद देवेन्द्र प्रताप सिंह, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया भी कार्यक्रम उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोरबा जिले के सभी विकासखंड से 80 शिक्षक साथी सम्मिलित होने का निर्णय लिया है। जिला पदाधिकारियों को विकासखंड वार जिम्मेदारी जिला अध्यक्ष द्वारा दी गई है। बैठक में उपाध्यक्ष दयाशंकर साहू, सचिव हबेलसिंह अघरिया, कोषाध्यक्ष छोटेलाल पटेल, संगठन मंत्री धरनीधर साहू, रामनारायण राजवाड़े, सुखीराम यादव, सभी विकासखंड अध्यक्ष आरडी श्रीवास, राजेश तिवारी, विनोद जायसवाल, गुलाब दास महंत, एफएल साहू सहित पदाधिकारी व शिक्षक साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील पदाधिकारियों ने की है।

Spread the word