December 26, 2024

बीकन धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

कोरबा। एसईसीएल कोरबा स्थित बीकन विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमान दीपक पंडया जनरल मैनेजर एसईसीएल कोरबा उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती श्वेता पंडया प्रोफेसर बिलासपुर ने की। विशिष्ट अतिथि श्रीमान पी.बी. सोना अध्यक्ष एमसीईएस कोरबा रही वही श्रीमान नीलगिरी पटेल स्टाफ ऑफिसर (सिविल) एवं श्रीमान अश्वनी शुक्ला कार्मिक प्रबंधक का भी विशेष योगदान रहा। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य श्रीमान एम.बी. गाडलिब ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शिक्षक शिक्षिकाएं व स्टाफ ने सराहनीय कार्य किया। अतिथियो के स्वागत भाषण बाद विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रीमती कल्पना मिश्रा के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर घनश्याम पटेल, पी बारीक, यतीमा अतुल नाथन, देवेंद्र कुमार पाण्डेय, एसके नाडिग, एन हिंडारिया, रश्मि, एमजे चौहान, सलोनी बाग, अपराजिता, सांतनु सेठ, बीना, सत्यप्रकाश, यशवंत, सुदेश, नरोत्तम, निखिलेश, मिथु चटर्जी, रिया, लखन, संतोषी और अरुणा उपस्थित थे। विद्यालय के शिक्षक रूपक दास का विशेष योगदान रहा।

Spread the word