रेंकी में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती
हरदीबाजार। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मंडल हरदीबाजार के शक्ति केंद्र रेंकी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद किया।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिलामंत्री नरेश टंडन, मंडल अध्यक्ष हरदीबाजार कृष्णा पटेल, वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के सदस्य श्रवण यादव,चैत राम, राज ओगरे, लता कंवर, कुसुम फरिश्ता, प्रभाकर कौशिक, अमरनाथ कौशिक, हरेलू राम पटेल, बेदराम, नारायण, अजय पटेल, सुभाष, अनिल पटेल, गणेश, हेतराम, लकेश्वर, लाला पटेल, प्यारे लाल, जवाहर पटेल सहित बड़ी संख्या में मंडल कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।