October 6, 2024

कोरबा जिले में अपर कलेक्टर सहित 55 कोरोना पॉजिटिव, आज भी जारी रहा कोरोना का कहर

कोरबा 12 सितम्बर। आज अपर कलेक्टर, उनकी कर्मी, कोरबा व छुरी पी एच सी कर्मी, सी आई एस एफ के जवान, 4 बच्चों सहित 55 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले दर्ज किये गए।

कोरबा जिले में शनिवार को कोरोना के कुल 55 पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं। एंटीजन टेस्ट में 52, आरटीपीसीआर में 2 और ट्रूनॉट टेस्ट में 1 मरीज पॉजिटिव पाया गया है। कुसमुंडा विकास नगर कॉलोनी, मानिकपुर कोरबा, जेपी कॉलोनी, सीआईएसएफ बैरक दर्री, बेला कछार बाल्को, एमडी क्वार्टर दीपका कॉलोनी, सीएसईबी कॉलोनी कोरबा पूर्व, शिवाजी नगर, रविशंकर शुक्ल नगर, ऊर्जानगर दीपका, ग्राम कोरकोमा, पुरानी बस्ती कोरबा, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी कोरबा, बांकीमोगरा, कटघोरा क्षेत्र के वार्ड 3 व 10, ग्राम नवागांव, कटघोरा, गेवरा कॉलोनी, दीपका कॉलोनी, बालको नगर, आरएसएस नगर एमपी नगर, आरपी नगर, कोसाबाड़ी, पोड़ीबहार, नेहरू नगर बालको, से ये संक्रमित दर्ज हुए हैं। अपर कलेक्टर और उनके यहां काम करने वाली महिला कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएसबी कॉलोनी में एक ही परिवार के 7 व 4 वर्षीय बालिका सहित उनकी मां भी पॉजिटिव मिली है। सीआईएसएफ के 3 जवान, बाल्को कर्मी के 3 परिजन पॉजिटिव आए हैं। इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री पता करने के साथ ही इन्हें कोविड- हास्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।

Spread the word