November 25, 2024

कोरबा में कोरोना विस्फोट का सिलसिला जारी, गुरुवार को 160 नए मरीजों की पहचान

कोरबा 24 सितम्बर। जिले में गुरुवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ और 160 नए संक्रमित रैपिड एंटीजेन व आरटीपीसीआर पद्धति से कराई गई जांच में मिले है। पाली विकासखंड के ग्राम खैराडूबान से एक साथ 17 संक्रमित मिले है और पूरे पाली विकासखंड से 31 संक्रमित दर्ज हुए हैं। गुरुवार को दर्री रोड, बलगी, शिवनगर, हाउसिंग बोर्ड रामपुर, छुरीकला ऊपरपारा, फॉरेस्ट कालोनी कोरबा, प्रगतिनगर भैसमा, पोड़ी उपरोड़ा, नर्सरी मोहल्ला व लैंको पताढ़ी, आईटीआई रामपुर, वैष्णो नगर सीतामणी, सीएसईबी कालोनी कोरबा, आदर्शनगर और विकास नगर कुसमुंडा, ऊर्जानगर दीपका, सर्वमंगला नगर, 100 बेड, पुरानी बस्ती कोरबा, दीपका, शिवाजी नगर, पंप हाऊस, ग्राम देवगांव, चेकपोस्ट बालको, बेलगरी नाला, लालघाट, जेलगांव कालोनी, छुरीकला डांडापारा, बनवारी साइड बांकीमोंगरा, एमपी नगर, पुराना रेलवे कालोनी, बांकी कालोनी, बरबसपुर कोरबा, एसबीआई बैंक गली कटघोरा वार्ड 6, अग्रोहा मार्ग कोरबा, प्रगति नगर, एसबीआई गेवरा, रामबाड़ा वार्ड 29, पोड़ीबहार, बुधवारी बाजार, रविशंकर शुक्ल नगर, सुगंधा विहार रामपुर से 1 वर्ष की बालिका, कैलाश विहार सीएसईबी कालोनी दर्री रोड, पंप हाऊस, खरमोरा हाउसिंग बोर्ड, तुलसीनगर, साडा कालोनी निहारिका, वार्ड 6 कटघोरा, सिंचाई कालोनी कोरबा, जैलगांव चौक, राताखार, कांशीनगर, लालूराम कालोनी, रानी रोड, नया हाउसिंग बोर्ड खरमोरा, ग्राम खरमोरा, साडा कालोनी बालको, पाली सर्वोदय नगर, रामसागरपारा मिशन रोड, मानिकपुर, ग्राम नानबांका पाली, ग्राम उड़ता नुनेरा, पाली और वार्ड 11, करतला, सुभाष ब्लाक, मुड़ापार व हरदीबाजार से ये संक्रमित दर्ज हुए हैं। इनमें संक्रमण के लक्षण अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी जारी है।

Spread the word