October 6, 2024

जिला सहकारी बैंक के सामने हो रही प्रतिदिन भारी भीड़, नहीं कर रहे कोरोना नियमों का पालन

सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली) 25 सितम्बर। कलेक्टर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिदिन लोगों से बार बार अपील कर रही है कि लोग अपने घरों से न निकले लेकिन लोग मान ही नही रहे है। कुछ क्षेत्रों मे पुलिस एवं जन प्रतिनिधियों से झड़प करने पर उतारऊ भी हो जा रहे है। अभी शहरी क्षेत्रों के अलावा अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों के बड़े पंचायतों में 10 दिनों का सख्त लाक डाउन लगा हुआ है । आज लाक डाउन का तीसरा दिन है। लोग नियमों की अनदेखी कर घर से बाहर आ रहे है । करतला ब्लाक के सबसे बड़े ग्राम पंचायत बरपाली मे भी सख्त लाक डाउन 10 दिनों का लगा हुआ है। यहाँ जिला सहकारी बैंक की शाखा है, जहाँ करतला ब्लाक के किसान कोरोना संक्रमण के नियमों को तोड़ कर सुबह से बैंक के बाहर पहुँच कर भीड़ लगा रहे है। वे किसी की बात को मानने को तैयार नहीं है। बैंक के शाखा प्रबंधक पूर्णिमा गुरुद्वान बैंक से बाहर आकर भीड़ न लगाने की अपील बार बार कर रही है। फिर भी किसान नहीं मान रहे है। कई बार उरगा पुलिस आकर भीड़ को खदेडती है। कुछ समय बाद पुनः लोग बैंक के गेट मे आ जाते हैं। बरपाली के अलावा करतला, सोहागपुर मे भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है। यहाँ भी लोग सुबह से पहुँच रहे है। ऐसे लोगों के लिए लाक डाउन का कोई महत्व नही है। ये लोग पचास साठ किलोमीटर सफर कर आ रहे है, जिनको रोकना आवश्यक है। ये यहाँ आकर संक्रमण का शिकार हो सकते है और गांव मे संक्रमण फैलने की आशंका बनी है। वहीं गांव के कुछ लोग बे वजह घर से निकल कर घूम फिर रहे है या झुंड मे बैठे या झुंड मे चल फिर रहे है।

Spread the word