April 25, 2025

हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के समर्थन में आये भाजपा सांसद, स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर जल्द मांगे पूरी करने की अपील

शुभांशु शुक्ला

बिलासपुर। 25 सितंबर 2020 हड़ताली संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के समर्थन में अब बीजेपी आ गयी है। भाजपा के तीन सांसदों ने इस हड़तालियों की मांगों का समर्थन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव को पत्र लिखा है। पत्र में बिलासपुर सांसद अरुण साव, दुर्ग सांसद विजय बघेल, रायगढ़ सांसद गोमती साय ने हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की है।

सांसदों ने पत्र में लिखा है कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग के 10 हजार से अधिक संविदा कर्मचारी संविलियन की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। ये सभी कर्मचारी पिछले छह महीने से अपनी जान को जोखिम में डालकर काम कर रहे थे, लेकिन उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया। कांग्रेस ने संविदा कर्मचारियों के संविलियन का वादा घोषणा पत्र में किया था, लेकिन 2 साल बाद भी नियमितिकरण का कोई भी काम नहीं किया गया। वादा पूरा करने के बजाय सरकार उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है, जो तानाशाही व निंदनीय है।

सांसदों ने सरकार से आग्रह किया है कि सभी स्वास्थ्यकर्मियों का नियमानुसार संविलियन किया जाये और कर्मचारियों के विरूद्ध की गयी कार्रवाई को वापस लें।

Spread the word