कोरबा घोटाला छत्तीसगढ़ कोरबा के दादरखुर्द का जमीन घोटाला पहुंचा हाईकोर्ट, निर्माण कार्यों पर लगी रोक Markanday Mishra September 26, 2020 कमलेश शर्माबिलासपुर 26 सितम्बर। कोरबा के दादरखुर्द में स्थित सरकारी जमीनों की अवैध खरीदी-बिक्री और अवैध निर्माण के खिलाफ दायर की गई जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य शासन से जवाब मांगा है। साथ ही अवैध निर्माण पर आगामी सुनवाई तक रोक लगा दी है। दरअसल कोरबा जिले के दादरखुर्द में स्थित सरकारी जमीनों की बेतहाशा खरीदी बिक्री की जा रही है। साथ ही कुछ बिल्डरों द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। इसको लेकर कई बार की गई शिकायत पर कार्यवाही नही होने पर स्थानीय निवासी राजेश ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। जनवरी 2020 की सुनवाई में हाईकोर्ट ने शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। जिसमें शासन ने अवैध निर्माण पर रोक लगा दिए जाने की जानकारी हाईकोर्ट को दी। इस पर कोर्ट ने शासन से पूछा कि पूर्व में भी कोई निर्माण हुए हैं क्या। साथ ही आगामी आदेश तक निर्माण पर रोक लगा दी है। Spread the word Continue Reading Previous कृषि कानून:श्री राजपूत करणी सेना और भारतीय किसान यूनियन होशंगाबाद ने किया संयुक्त प्रदर्शनNext विशेष महानिदेशक, नक्सल अभियान अशोक जुनेजा ने बीजापुर जिले के अंतिम छोर पर बसे पामेड़ का दौरा किया Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ देव-दीपावली हसदेव की महाआरती 15 नवंबर को Admin November 13, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ बालको खेलों को बढ़ावा देने के लिए सदैव रहा अग्रणी Admin November 9, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ एकजुटता से प्रगति पथ अग्रसर बालको – निर्मलेंदु Admin November 3, 2024