December 23, 2024

कोरबा के दादरखुर्द का जमीन घोटाला पहुंचा हाईकोर्ट, निर्माण कार्यों पर लगी रोक


कमलेश शर्मा
बिलासपुर 26 सितम्बर। कोरबा के दादरखुर्द में स्थित सरकारी जमीनों की अवैध खरीदी-बिक्री और अवैध निर्माण के खिलाफ दायर की गई जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य शासन से जवाब मांगा है। साथ ही अवैध निर्माण पर आगामी सुनवाई तक रोक लगा दी है। दरअसल कोरबा जिले के दादरखुर्द में स्थित सरकारी जमीनों की बेतहाशा खरीदी बिक्री की जा रही है। साथ ही कुछ बिल्डरों द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। इसको लेकर कई बार की गई शिकायत पर कार्यवाही नही होने पर स्थानीय निवासी राजेश ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। जनवरी 2020 की सुनवाई में हाईकोर्ट ने शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। जिसमें शासन ने अवैध निर्माण पर रोक लगा दिए जाने की जानकारी हाईकोर्ट को दी। इस पर कोर्ट ने शासन से पूछा कि पूर्व में भी कोई निर्माण हुए हैं क्या। साथ ही आगामी आदेश तक निर्माण पर रोक लगा दी है।
Spread the word