November 22, 2024

मरवाही विधानसभा उप चुनाव के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू

रायपुर 29 सितम्बर। मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने पत्रकार वार्ता ली। उन्हीने बताया कि मरवाही में 3 नवंबर को उप चुनाव होगा। 10 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिसको लेकर आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि मरवाही में 286 मतदान केन्द्रों में मत पड़ेंगे। 126 संवेदनशील मतदान केन्द्र है। निर्वाचन का कार्यक्रम अधिसूचना का प्रकाशन 9 अक्टूबर 2020 और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है। जबकि समीक्षा की तिथी 17 अक्टूबर है। 19 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथी है

Spread the word