November 23, 2024

करतला ब्लाक में जारी है घर घर पहुंच कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान

सुखदेव कैवर्त

कोरबा (बरपाली) 9अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग रायपुर के निर्देशन में कोरबा जिले के करतला विकास खंड के सभी गांवों में घर घर जाकर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान जारी है।

कोविड 19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर लक्षणात्मक मरीजों की त्वरित पहचान कर उनकी कोविड 19 जांच कर आइसोलेट एवं उपचार किया जाना अत्यंत आवश्यक है। जिसके तरह करतला विकास खंड के 78 ग्राम पंचायतों के सभी पारा मोहल्ला गांव में सर्वे का काम सभी पंचायत सचिव सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सभी मितानिन कोटवारों स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदि द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में प्रत्येक घर में जा जा कर सभी सदस्यों से एक एक कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर सर्वे प्रपत्र मे भरा जा रहा है। वहीं जिन सदस्यों को सर्दी खासी बुखार उच्च रक्त ताप सहित अन्य लक्ष्यण पाये जा रहे है उनके नाम के आगे विशेष चिन्ह लगाकर उनका नाम लिखा जा रहा है। ताकि उनका जल्द इलाज किया जा सके। वही उनका मोबाइल नंबर भी दर्ज किया जा रहा है। ताकि संपर्क करने में आसानी हो सके 12 अक्टूबर तक सभी घरों के सर्वे कर जानकारी जमा की जावेगी। तत्पश्चात कोरोना संक्रमीत मरीजों का इलाज किया जावेगा एवं कोविड 19 संक्रमण के बढते चैन को तोडा जावेगा।

Spread the word