December 23, 2024

गेवरा कोयला खदान में हादसा, एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल

कोरबा 16 अक्टूबर। गेवरा खदान में बड़ा हादसा हुआ है।आनद वाटिका मार्ग पर चैन डोजर की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी आ रही है की देर रात गेवरा खदान में एक बड़ा हादसा हुआ है। खदान में चेन डोजर की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी है। वही एक अन्य के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है।
मृतक का नाम जैन बताया जा रहा है जोकि E P फिटर के पद पर पदस्थ था। घटना स्थल को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि SECL कर्मी ( ऑपरेटर) के द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है। घटना स्थल पर एसईसीएल के मात्र दो ही अधिकारी मौके पर पहुंचे थे, जिस स्थान पर चैन डोजर ब्रेक डाउन थी वह चढाई पर थी व बिलकुल अंधेरा था। मामलेे में SECL गेवरा खदान के अधिकारियो की घोर लापवाही नजर आ रही है।मौके पर दीपका पुलिस को सूचना देने के उपरांत भी दीपका पुलिस घटना स्थल नहीं पहुंची। आनन फानन में मृतक को गेवरा एनसीएज पर सुरक्षित रखवाया गया है।

Spread the word