December 23, 2024

कांग्रेसी बंद कराते रहे दुकान और शहर विधायक का शोरूम खुला रहा

कोरबा।महंगाई की मार से आम जनता त्रस्त है ।बढ़ती मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस ने आज भारत बंद का आह्वान किया है ।जिसका असर कोरबा में भी कई स्थानों पर नजर आया ।मंहगाई के विरोध में जहाँ कांग्रेसियों ने दुकानें बंद कराई, वहीं ऐसे कई व्यवसायी थे जिन्होंने स्वफूर्त दुकानें बंद रखी।इसी नतीजा रहा कि अधिकांश बंद के दौरान खुली रहने वाली टीपी नगर स्थित तुलसी एजेंसी भी बंद रहा ।मगर इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि कांग्रेसी संस्थान बंद करा रहे थे और कांग्रेस विधायक का दर्री जमनीपाली स्थित शांति हीरो शोरूम खुला रहा ।आज सुबह 11:25 बजे शोरूम से गाड़ियाँ दो माजदा में लोड़ की जा रही थी।कांग्रेस नेता अशोक देवांगन की छुरी स्थित दुकान भी खुली रही। ऐसे कांग्रेसियों के भारत बंद को लेकर कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं ।

Spread the word