December 23, 2024

मुरली महंत छ: साल के लिए जकांछ से निष्कासित

न्यूज एक्शन। पार्टी विरोधी कार्यों को लेकर मुरली महंत को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से छ: वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है। जकांछ सुप्रीमों अजीत जोगी के निर्देश पर जकांछ कोरबा लोकसभा प्रभारी ज्ञानेन्द्र उपाध्याय ने विगत 8 सिंतबर को मुरली महंत के पार्टी से निष्कासन का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि मुरली महंत पिछले कुछ समय से पार्टी विरोधी कार्यों में संलिप्त था। इसे आधार बनाकर मुरली महंत को छ: साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का कड़ा फैसला लिया गया है। सूत्रों की मानें तो जकांछ सुप्रीमों अजीत जोगी के नाम पर अनुचित कार्यों को अंजाम देने की शिकायत सहित कई लोगों ने पार्टी आला कमान से मुरली महंत के खिलाफ शिकायत की है। सूत्रों की मानें तो पहुंच का हवाला देकर नौकरी लगाने के नाम पर पैसे ऐंठने की शिकायत भी सामने आ रही है। इसके अलावा कई लोगों से देनदारी के मामले में भी पार्टी की छवि को धूमिल किया जा रहा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए पार्टी ने मुरली महंत को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

Spread the word